राष्ट्रीय कैडेट कोर ( NATIONAL CADET CORE )
NCC SONG
हम सब भारतीय है |,हम सब भारतीय है |
अपनी मंजिल एक है | ,
आहाहा...... एक है |,ओहोहो.......... एक है |
हम सब भारतीय है |
(१)
कश्मीर कि धरती रानी है ,सरताज हिमालय है |
सदियों से हमने इसको अपने खून से पाला है |
देश के रक्षा के खातिर हम समशीर उठा लेंगे |
हम समशीर उठा लेंगे |
बिखरे बिखरे तारे है हम |........२
लेकिन झिलमिल एक है |
आहाहा ................ एक है | ओहोहो........... एक है |
हम सब भारतीय है ,हम सब भारतीय है |
अपनी मंजिल एक है | ,
आहाहा...... एक है |,ओहोहो.......... एक है |
हम सब भारतीय है |
(२)
मंदिर गुरूद्वारे भी है यहाँ ,और मस्जिद भी है यहाँ |
गिरजा का है घडयाल कहीं ,मुल्लाह कि कहीं है अजान
एक ही अपना राम है |,एक ही अल्लाह ताला है ||
रंग भी रंगे दीपक है हम ,..........2
लेकिन ज्योति एक है |
आहाहा .............. एक है | ओहोहो.......... एक है |
हम सब भारतीय है |,हम सब भारतीय है |
अपनी मंजिल एक है | ,
आहाहा...... एक है |,ओहोहो.......... एक है |
हम सब भारतीय है |
ये गीत मुझे सब से ज्यादा पसंद है |मै अक्सर इस गीत को गुनगुनाया करता हूँ |
मुझे लगा की इस गीत को आप लोगों के सामने प्रस्तुत करूं |
धन्यवाद् पर आप लोग अपने घर के छोटे बच्चों को यदि NCC के लिए जागरूक करें तो मै आपका आभारी रहूँगा |
मैंने NCC से बहुत कुछ पाया है | अनुशासन जरुरी है जिन्दगी के लिए मैंने यहीं से ये सीख पाई है | और कैंप के यादगार दिन जिन्दगी जीना सीखा जाते है | और ये जरुर कहूँगा वो जिन्दगी के सबसे सुहाने पल होते है | जब कैंप में मस्ती होती है |आप जरुर अपने बच्चों या भाई बहन को इसके लिए प्रेरित करें |
धन्यवाद्
LINK FOR WEB PAGE
http://nccindia.nic.in/
बहुत खूब ... बहुत ही मतवाला गीत है ... और फोटो भी लाजवाब हैं सब ...
ReplyDeleteएन सी सी की फोटो देख कर कॉलेज के दिन याद आ गये ....
prerk prstuti . aaj bhi n c c join na kr pane ka dukh salta hai .kash kuchh aisa nayab trika hota ki vkt se kuchh pl phir ji lene ki shuliyt mil jati to bhutere adhoore khvab pure ho jate .koi bat nhi , phir shi .
ReplyDeletepata nahi kyun lekin mujhe shuru se hi yeh deciplined life pasand nahi rahi......
ReplyDeleteisliye kabhi ncc ke liye try nhi nahi kiya.....
hiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii
ReplyDelete