Wednesday, March 25, 2015

प्यारी बिटिया# 28

मुस्कुराती नन्ही परी
अरमानो का दिया
देवी की मूरत कहूँ
या सितारों का टुकड़ा
इतनी प्यारी है
प्यारी बिटिया

किस्मत वालों के नसीब में
ये प्यारी बिटिया
नसीबों की फुल है ये
मन्नतों का दिया
बरकतों का समुंदर है
और रौनक का कँवल
मुबारक हो तुमको
प्यारी बिटिया

काश की तुम समझ सको
हैवानियत का गणित हल कर सको
अपने सूखे दिए को रोशन कर सको
किसी से कम नही है ये बिटिया
सब की लाडली है ये बिटिया
जीवन की अमृत है
प्यारी बिटिया




2 comments:

  1. बेटियाँ ऐसी हो होती हैं .. काश हर कोई ये बात समझ सके ...

    ReplyDelete
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" गुरुवार, कल 19 नवंबर 2015 को में शामिल किया गया है।
    http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप सादर आमत्रित है ......धन्यवाद !

    ReplyDelete