Wednesday, November 27, 2019

वादा

जज्बात है जिद भी तेरा सहीं 
बस उस कोने के आँसू मेरे खाते
तुम जिंदगी को रह रह कोसती
आज अकेलापन मेरे खाते 

किस्मत अधूरी कहानी अधूरा 
अधूरा जीवन ख्वाब अधूरा 
सब घर उजियारी अंधेरा मेरे खाते 
जीवन का हर शौक इबादत 
मजहब मोहब्बत मेरे खाते