बनना था मोती मुझको ,
एक सीप कभी न बन पाया ||
वो रक्तिम सी पर नीर सही,
पर रक्त कभी न बन पाया ||
बनना था मोती मुझको.....
एक ज्वाला सी ये दुनिया है |
मै आग कभी न बन पाया ||
बनना था मोती मुझको.....