मेरी श्रिष्टि मेरी मुरलिया
सब कुछ राधे राधे है ।
जी लिया हर पल जीवन का 
हर पल राधे राधे है ।
पल पल यादों की अमृत
जीवन ये राधे राधे है 
हर साँस तेरी हर याद तेरी 
तन मन राधे राधे है ।
मेरी पूंजी ,मेरी कुंजी ,
तर्पण राधे राधे है ,
ऋतु सावन की ,
तेज फुहारें ,
तुम बिन राधे राधे है ।।
  
क्या साथ आया,
क्या छोड़े रहे  ,
जीवन ये राधे राधे है ।।
तुम जीवन हो 
तुम गीता हो 
स्मृतियाँ राधे राधे है ।।
श्री
No comments:
Post a Comment