Monday, September 25, 2023

दिल

तुम किसी से बात मत किया करो ,
यू मेरे जज़्बात चार चार न किया करो 
हमसफर हैं हम तुम , जन्म जन्म के ,
यू जन्मों के रिश्ते तार तार न किया करो

आज भी पहेली हो तुम ,
किसी के साथ का भूत हो ,
मेरा वर्तमान और भविष्य,
का ज्योतिष काल 
अंधकार न किया करो ।

आजकल हाथ भारी है ,
खून में उबाल भी है ,
किसी की खोज में खुद को
शर्मशार न किया करो 💪🏻

 बहुत हैं मेरे भी,
चाहने वालों  की फेहरिस्त,
तुम उकसा के अपना,
 बवाल न किया करो ।

मैं समस्या और समाधान साथ रखता हूं ,
तुम्हारा अधूरा भविष्य साथ रखता हूं 
नव ग्रह को कहां विचरना है मुझे आता है ,
तुम यूं ही अपना काल न बदला करो।

No comments:

Post a Comment