अप्रैल 19, 2019 एक नई शुरुवात, हालांकि एक बिजनेस फैमिली होने के कारण हम इस रास्ते पर पहले भी चल चुके थे । लेकिन व्यापार भी तो नया था। जिसमे हमारा अनुभव नया रहा । खैर ऊपर वाले सभी गुरुजनों , बड़े व्यापारियों का शुक्रिया, जिन्होंने हर कदम पर हमारा सहयोग किया। कभी ग्राहकों की डांट ने नई राह दिखलाई , तो कभी आगे बढ़ने का हौसला दिलाया । वैसे राह आसान नहीं थी । कुछ मां,पापा , छोटे भाई ने, तो कुछ अपनो ने हौसला दिया। सीखने की राह कभी न छोड़ने का जज्बा नए शिखर की ओर ले आया ।दिनों दिन इनफिनिटी मेंस & किड्स सरकंडा बिलासपुर आप सभी शहरवासियों के जिंदगी का एक हिस्सा बन कर उभरा । जिनके लिए सभी दोस्तों एवम हौसला बढ़ाने वाले सभी ग्राहकों का तहे दिल से शुक्रिया ! आज हम अपनी सेवाओं के पांचवे वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं । आशा है , आपका सहयोग एवम सुझाव आगे भी इसी तरह मिलता रहेगा ।
आपकी अपनी संस्थान
इनफिनिटी मेंस एंड किड्स वियर
खमतराई रोड सरकंडा बिलासपुर
No comments:
Post a Comment